[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब के नशे में नाले में गिरा युवक:मुंह के बल गिरने से दम घुटने से मौत, वार्ड पार्षद ने की नालों को ढंकने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

शराब के नशे में नाले में गिरा युवक:मुंह के बल गिरने से दम घुटने से मौत, वार्ड पार्षद ने की नालों को ढंकने की मांग

शराब के नशे में नाले में गिरा युवक:मुंह के बल गिरने से दम घुटने से मौत, वार्ड पार्षद ने की नालों को ढंकने की मांग

पिलानी : पिलानी में बीती रात चनानिया चौक के पास बैद जी के नोहरे के पीछे एक व्यक्ति पैर फिसलने से नाले में जा गिरा। नशे की हालत में मुंह के बल नाले में गिरने के चलते वह फिर उठ नहीं सका और दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने उसे नाले में पड़ा देखा तो वार्ड पार्षद मंजू सैनी को सूचना दी। पार्षद मंजू सैनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दे दी गई है।

पिलानी पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि वार्ड नंबर 5 में बैद जी के नोहरे के पीछे बने गंदे नाले में शव पड़ा है। मृतक चानानिया चौक के पास वार्ड. नंबर 5 का ही निवासी विजय उर्फ़ बीजू (40 वर्ष) लोहार पुत्र रामचंद्र लुहार है। मृतक शादी समारोहों में बर्तन आदि साफ करने का काम करता था। परिजनों ने बताया की बीजू अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने का आदी है। कल वह दिन में घर से निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा।

पार्षद मंजू सैनी ने बताया कि नगरपालिका ने यहां 5 से 6 फीट गहरा नाला खुला छोड़ रखा है। जिस पर न तो कोई फेरो कवर लगाया गया है और ना ही सुरक्षा के दूसरे इंतजाम किए गए हैं। इस रास्ते पर कोई लाइटिंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। नाली के पास का हिस्सा भी फिसलन वाला है। ऐसे में अंधेरा होने के बाद इधर से निकलना किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है। नगरपालिका को तुरन्त प्रभाव से यहां फेरो कवर लगाना चाहिए और स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Articles