झुंझुनूं : स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति व उपलब्धियों की तमाम जानकारी अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके लिए शैक्षणिक कॅरिअर के दौरान स्कूल व कॉलेज के छात्रों का आजीवन एक यूनिक राष्ट्रीय पहचान नंबर जारी किया जाएगा। सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की आईडी बनेगी। यह आधार नंबर की तरह 12 डिजिट का होगा। इसे वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी के तहत अपार आईडी (नेशनल आईडी) के रूप में जाना जाएगा। छात्रों के नेशनल कोड नंबर या परमानेंट एज्यूकेशन नंबर जेनरेट होना शुरू होंगे। संभवतया 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के अपार आईडी बनेगी।