[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में निकाली शालिग्राम भगवान की बारात:मंत्रोच्चार के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी के हुए फेरे, मोदी परिवार ने कन्यादान की रस्म निभाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में निकाली शालिग्राम भगवान की बारात:मंत्रोच्चार के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी के हुए फेरे, मोदी परिवार ने कन्यादान की रस्म निभाई

चिड़ावा में निकाली शालिग्राम भगवान की बारात:मंत्रोच्चार के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी के हुए फेरे, मोदी परिवार ने कन्यादान की रस्म निभाई

चिड़ावा : पिछले तीन दिनों से चल रही वैवाहिक रस्मों के अंतर्गत मंगलवार शाम को भगवान कल्याण राय जी की विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन हुआ। इसके पश्चात भगवान को पालकी में शालिग्राम स्वरूप में विराजित किया गया और मुख्य बाजार स्थित कल्याण राय मंदिर से बारात रवाना हुई।

डीजे पर बजते भजनों पर झूमते श्रद्धालु खुशियों में डूबे नजर आए, वहीं ‘कल्याण प्रभु की जय’, ‘तुलसी माता की जय’ और ‘लाडली जी के जयकारों’ से माहौल भक्तिमय हो गया। देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह-शादियों का प्रारंभ हो चुका है। श्रद्धालुओं और पुजारी परिवार के सदस्यों ने डीजे की धुन पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया।

महिलाओं ने दुल्हा बने भगवान का पूजन किया
महिलाओं ने दुल्हा बने भगवान का पूजन किया

बारात गौशाला रोड, शिवालय के पास से होते हुए पुलिस थाने के समीप सुरेश मोदी के निवास पर पहुंची, जहां महिलाओं ने दुल्हा बने भगवान का पूजन किया और तोरण मारा। इसके बाद वैवाहिक रस्में निभाई गईं। भगवान को आसान पर विराजित कर विशेष पूजन किया गया और उन्हें विशेष भोजन का भोग अर्पित किया गया।

रात्रि में हिंदू वैवाहिक पद्धति से मंत्रोच्चार के मध्य भगवान शालिग्राम और तुलसी के फेरे करवाए गए। इस अवसर पर बारातियों को शाकाहारी भोजन परोसा गया, जिसमें केसर पिस्ता दूध, सूखा मेवा, ड्राई फ्रूट और फलाहार का प्रबंध किया गया। इस दौरान भगवान के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।

सुरेश मोदी ने सपत्नीक भगवान के विवाह में तुलसी माता के कन्यादान की रस्म निभाई। इस अवसर पर परिवार के कमलाप्रसाद मोदी, संजय, अजय, संदीप, मुकेश, दामोदर हिम्मतरामका, संदीप हिम्मतरामका, रामकिशन केडिया सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।

वर पक्ष की ओर से मंदिर महंत प्रकाश पुजारी, रविंद्र पुजारी, शंभूदयाल पुजारी, नीलकंठ पुजारी, हीरालाल पुजारी, अशोक पुजारी, प्रदीप पुजारी, नरोत्तम पुजारी, रविकांत पुजारी, कमलकांत पुजारी, रतनलाल पुजारी, सुभाष ककरानिया, संजय दाधीच, गिरधर गोपाल महमिया, राजेंद्र स्वामी सहित अन्य विशिष्टजन बाराती के रूप में शामिल रहे। बुधवार को सज्जन गोठ के पश्चात भगवान तुलसी माता के साथ विदाई लेंगे।

Related Articles