[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 61.80 प्रतिशत मतदान:कुलोद कलां में पोलिंग एजेंट पर मारपीट का आरोप; गुढ़ा बोले- बूथ कैप्चरिंग हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 61.80 प्रतिशत मतदान:कुलोद कलां में पोलिंग एजेंट पर मारपीट का आरोप; गुढ़ा बोले- बूथ कैप्चरिंग हुई

झुंझुनूं में 61.80 प्रतिशत मतदान:कुलोद कलां में पोलिंग एजेंट पर मारपीट का आरोप; गुढ़ा बोले- बूथ कैप्चरिंग हुई

झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनाव को लेकर शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया है। झुंझुनूं विधानसभा में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कर्मियों ने शाम को ईवीएम जमा करवा दी। इससे पहले सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। शाम को एक बार फिर मतदान केंद्रों पर कतारें लग गई।

झुंझुनूं, जलदाय विभाग कार्यालय में बनाए गए बूथ नंबर 59 पर लगी महिला मतदाताओं की कतार। यहां दिनभर में 71.28% मतदान हुआ। 1264 में से 901 ने वोट डाले।

झुंझुनूं विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। बूथों पर मतदाताओं की धीरे धीरे भीड़ बढ़ रही है, लंबी कतारे लग रही है। शाम 6 बजे तक यहां 66.14 प्रतिशत हुआ

भाजपा से राजेन्द्र भांबू, कांग्रेस से सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला मैदान में है। वहीं, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, इससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

निर्दलीय प्रत्याशी को गाली देने का आरोप

सारी गांव में निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश कड़वासरा ने सारी सरपंच उम्मेद बराला पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दी है। वहीं, कुलोद कलां गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। एजेंट आपस में उलझ गए। ग्रामीणां ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढा के एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया। इस बीच गुढ़ा ने बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है।

बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने से हो रहा उपचुनाव

भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू ने बूथ पर मतदान करने के दौरान भारी मतों से जीत का दावा किया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने भी शहर में कार्यकर्ताओं के साथ बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

बता दें कि बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर ये सीट खाली हुई थी। विधानसभा आम चुनाव 2023 में बृजेन्द्र ओला ने भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी को 28863 वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। इसके बाद बृजेन्द्र ओला लोकसभा चुनाव लडे़ और चुनाव में जीत हासिल की। जिसके बाद झुंझुनूं विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

ऐसे में इस बार उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां से बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़े राजेन्द्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स है। इनमें से पुरुष 142708, महिला 131820, ट्रांसजेंडर 05, सर्विस वोटर्स 3327, दिव्यांग 2541, युवा (18-19 वर्ष) 10105 वोट हैं।

फर्स्ट टाइम वोटर को जिला निर्वाचन अधिकारी झुंझुनू ने दिया प्रमाण पत्र
फर्स्ट टाइम वोटर को जिला निर्वाचन अधिकारी झुंझुनू ने दिया प्रमाण पत्र

कुल 263 मतदान केंद्र

झुंझुनूं विधानसभा में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 14 बूथों के सहायक केंद्र बनाए गए है। जबकि 49 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। 145 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कुल 41 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। इसके साथ एरिया मजिस्ट्रेट 04, सहायक एरिया मजिस्ट्रेट 08, सेक्टर मजिस्ट्रेट 25 और रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 और 04 मोबाइल पार्टियां भी गश्त पर है।

हर वर्ग व छत्तीस कोम ने अकल्पनीय साथ दिया। मैं झुंझुनूं के विकास व मतदाताओं के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा। – राजेन्द्र भाम्बू, भाजपा प्रत्याशी

विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए झुंझुनूं की जनता और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। – अमित ओला, कांग्रेस प्रत्याशी

मुस्लिम समाज के लोगो ने मेरे पर जितना विश्वास जताया उतना आज तक किसी पर नही जताया। जब तक जीऊंगा इनका कर्जदार रहूंगा। – राजेंद्र गुढा, निर्दलीय प्रत्याशी

पिछले तीन विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
विधानसभा सीट 2013 में मतदान प्रतिशत 2018 में मतदान प्रतिशत 2023 में मतदान प्रतिशत
झुंझुनूं 70.68 70.18 71.17
उम्मीदवार पार्टी
अमित ओला कांग्रेस
राजेंद्र भाम्बु बीजेपी
राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय
आमीन मनियार आजाद समाज पार्टी
मधु मुरारका राष्ट्रीय मंगलम पार्टी
निशा कंवर निर्दलीय
अमित कुमार. निर्दलीय
अल्टीफ निर्दलीय
कैलाश चंद महाराज निर्दलीय
दान सिंह शेखावत निर्दलीय
अमित निर्दलीय

 

राष्ट्रीय पैरा गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी अरुण कुमार दाधीच ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
राष्ट्रीय पैरा गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी अरुण कुमार दाधीच ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
ट्रांसजेंडर रूपा ने मतदान कर निभाया अपने लोकतांत्रिक नागरिक होने का फर्ज
ट्रांसजेंडर रूपा ने मतदान कर निभाया अपने लोकतांत्रिक नागरिक होने का फर्ज
शाम 5 बजे तक 61.80% मतदान
शाम 5 बजे तक 61.80% मतदान
स्काउट गाइड एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक ले जाते हुए।
स्काउट गाइड एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक ले जाते हुए।
मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार ने डाला वोट
मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम डी चोपदार ने डाला वोट
भाजपा नेता बबलू चौधरी ने अपने गांव केहरपुरा मतदान केंद्र पर जाकर किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
आसपा के उम्मीदवार ओर इस्लामपुर सरपंच आमीन मनियार ने मतदान केंद्र पहुंचकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग।

Related Articles