[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा,तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया, डेढ़ लाख रुपए-सोने की चेन भी लूटने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा,तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया, डेढ़ लाख रुपए-सोने की चेन भी लूटने का आरोप

टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा,तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया, डेढ़ लाख रुपए-सोने की चेन भी लूटने का आरोप

सादुलपुर : चूरू के सादुलपुर में टोल नाके पर युवक को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। घटना सिद्धमुख थाना क्षेत्र के चैनपुरा छोटा टोल प्लाजा पर 1 जुलाई को रात 11 बजे हुई। दो बोलेरो और पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले पीड़ित की पिकअप को टक्कर मारी, उसके बाद मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए और सोने की चेन भी लूट ले गए। पीड़ित के भाई ने सिद्धमुख थाने में 2 जुलाई को मामला दर्ज कराया है। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।

टोल नाके पर युवक को बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा
टोल नाके पर युवक को बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा

पिकअप को टक्कर मारकर रुकवाया

थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया-राजगढ़ तहसील के रतनपुरा निवासी सुभाष (50) ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 1 जुलाई की रात 11 बजे उसका छोटा भाई बने सिंह (40) पिकअप लेकर सिद्धमुख के लिए जा रहा था। चैनपुरा छोटा टोल नाके पर दो बोलेरो और एक पिकअप गाड़ी में मनजीत उर्फ बिट्टू निवासी रतनपुरा, कीकर सिंह लुटाना, राकेश कुमार सचिन उर्फ कालू निवासी चेलाना बास, जयवीर बुंगी, दीपक भामासी समेत अन्य लोग आए और मेरे भाई की पिकअप को घेर लिया। इस दौरान पीछे से एक बोलेरो ने उसके भाई की पिकअप को टक्कर मारी। दूसरी बोलेरो ने ड्राइवर साइड में टक्कर मारी।

लाठी, सरियों, तलवार से हमले का आरोप

तीनों गाड़ियों में सवार लोगो ने उतरकर उसके भाई को घेर लिया और लाठी-डंडो, तलवार, सरियों से हमला कर दिया। मेरा भाई जान बचाकर टोल ऑफिस की तरफ भागा तो सभी ने उसको गिराकर फिर मारपीट की। गंभीर चोट लगने के कारण मेरा भाई बेहोश होकर गिर गया। आरोपी उसकी सोने की चेन, घड़ी, पिकअप में रखे डेढ़ लाख रुपए और पिकअप की चाबी निकाल ले गए।

घटना के बाद मैं मौके पर पहुंचा और भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे चूरू रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles