पशुपालन विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यग्रहण करने पर डॉ. सुनील मेहरा का सम्मान
पशुपालन विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यग्रहण करने पर डॉ. सुनील मेहरा का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पशुपालन विभाग चूरू में संयुक्त निदेशक पद पर उत्तरदायित्व मिलने उपरांत डॉ. सुनील मेहरा के कार्यगृहण करने पर अधिवक्ताओं की ओर से एड. सुरेश कल्ला के नेतृत्व में माल्यार्पण कर एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर एड. सुरेश कुमार कल्ला, एड. सुनील मेघवाल झारिया, एड. चंद्रभान मेहरा, एड.सद्दाम हुसैन, एड. संजीव मीणा, एड. बंजरग सिंह, हिमांशु स्वामी, एड. बिलाल खान गोड़, एड.समीर खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला गोपालन अधिकारी डॉ.बी.आर बोयल तथा तहसील नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे।