पूर्व राज्य सफाई मंत्री जेदिया ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को दि बधाई
पूर्व राज्य सफाई मंत्री जेदिया ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को दि बधाई

खेतड़ी नगर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गोठड़ा निवासी नासीर हुसैन को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेतड़ी प्रथम का नव नियुक्त उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर सोमवार गोठड़ा के कांग्रेस कार्यालय में पर पूर्व राज्य मंत्री चेयरमेन राज्य आयोग राजस्थान सरकार किशन जेदिया ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष नासिर हुसैन को गुलदस्ता देकर व फूल माला पहनाकर दि बधाई।
पूर्व राज्य सफाई मंत्री जेदिया ने कहा, “नासीर हुसैन जैसे समर्पित कार्यकर्ता का आगे आना संगठन के लिए शुभ संकेत है।” मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर गणपत, मनीष, खालिद हुसैन, राजू, रेहान, अनिल, महेंद्र सहित कई मित्रगण शामिल रहे।