देवरोड़ स्टेडियम के 3 खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में:राज्य स्तरीय स्कूली एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते 6 मेडल
देवरोड़ स्टेडियम के 3 खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में:राज्य स्तरीय स्कूली एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते 6 मेडल
पिलानी : 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में देवरोड़ स्टेडियम के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल जीते हैं। अब ये राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।
देवरोड़ स्टेडियम के स्पोर्ट्स कोच जयसिंह धनखड़ ने बताया कि 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में स्टेडियम पर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे एमजीजीएस देवरोड़ के अभिषेक ने 400मीटर बाधा दौड़ में 54.50 सैकेण्ड के साथ गोल्ड तथा 110मीटर बाधा दौड़ और 400 मीटर दौड में कांस्य पदक सहित कुल तीन मेडल हासिल किए हैं। एमजीजीएस ओजटू की पायल ने ऊंची कूद में अंडर-14 में 139 सेमी कूद कर गोल्ड मेडल जीता है तथा पिलानी के मनीष ने अंडर-14 में 163 सेमी कूद कर गोल्ड जीता है। तीनों खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
विजेता खिलाडिया का आज स्टेडियम में कैप्टन कुणाल कुल्हरी द्वारा स्वागत किया गया तथा आर्मी के टिप्स भी दिए गए। स्पोर्ट्स कोच जयसिंह धनखड़ ने बताया कि तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर एमजीजीएस देवरोड़ की प्रधानाचार्य सीमा दूत और उप प्रधानाचार्य सुमन, विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासियों ने बधाई दी है।