पिलानी में बाइक चोर गिरोह सक्रिय:शादी में कन्यादान लिखाने गए युवक की बाइक चोरी
पिलानी में बाइक चोर गिरोह सक्रिय:शादी में कन्यादान लिखाने गए युवक की बाइक चोरी

पिलानी : पिलानी में बीती रात एक शादी समारोह में एक बाइक चोरी हो गई। वारदात लोहारू-चिड़ावा बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉलोनी की है। बाइक चोरी की रिपोर्ट पिलानी थाने में दी गई है।
जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र मानसिंह जाट निवासी लक्ष्मी कॉलोनी पिलानी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि पिलानी कस्बे के बाइपास स्थित वार्ड नंबर 17, लक्ष्मी कॉलोनी में मंगलवार रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। रात 10.15 बजे बाइक को शादी समारोह वाले भवन के सामने पार्क कर स्टीयरिंग लॉक लगाया था।
एक घंटे बाद वापस बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। काफी तलाश किया और वहां मौजूद लोगों से भी पूछा, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला।
पवन ने बताया कि वह 8 नवंबर को ही अपने किसी परिचित की बाइक लेकर आया था जो कि 3 दिन बाद ही चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।