चिरानी स्कूल के मोहनसिंह का राष्ट्रीय स्तर पर होने पर किया सम्मान
खेतड़ी नगर : राउमावि चिरानी के दो छात्रों ने 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में लम्बी कुद में रजत व कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया साथ ही एक छात्र का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमावत ने की। राजेश कुमावत ने बताया कि राजगढ़ में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र मोहनसिंह ने 17 वर्षीय छात्र वर्ग लम्बी कुद में रजत पदक व 19 वर्षीय छात्र वर्ग लम्बी कुद में देवेंद्र कुमार ने कास्य पदक जित कर स्कूल का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि मोहनसिंह द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। लखनऊ में आयोजित अंतराष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में मोहनसिंह अंडर 17 छात्र वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगा। राज्य स्तर प्रतियोगिता में जीत का वापस आने पर खिलाड़ियों को माला व साफा पहना कर सम्मान किया। इस मौके पर उपप्राचार्य ओमप्रकाश पूनियां, अजय कुमार, रेणू, स्नेहलता, सजंय कुमार, कुलदीप यादव, सुरेश शर्मा, धर्मवीर, अभयसिंह, मनोज कुमार, रामगोपाल, अल्का अवाना, सुमित्रा सहित ग्रामीण मौजूद थे।