[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर में मनाया बाबा श्याम का जन्मोत्सव:सवा सात किलो का केक काटा, कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर में मनाया बाबा श्याम का जन्मोत्सव:सवा सात किलो का केक काटा, कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुति

खेतड़ी नगर में मनाया बाबा श्याम का जन्मोत्सव:सवा सात किलो का केक काटा, कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुति

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर स्थित केसीसी के सनातन धर्म मंदिर स्थित श्याम बाबा मंदिर मे मंगलवार को सवा सात किलो का केक काट कर श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

श्याम भगत गोपाल सिंह और विमल शर्मा ने पूजा अर्चना कर सवा सात किलो का मिलक केक काटकर बाबा को भोग लगाया। श्याम भक्तों की ओर बाबा लखदातार की प्रतिमा को फूलों से सजे मंच पर विराजमान किया गया।

इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने भजन किर्तन का आयोजन किया। इस मौके श्याम भगत अमरसिंह यादव, रामचंद्र बेनीवाल, रमेश कुमार, आलोक जैदिया, राजेश नारवाल, आयुष शर्मा, महेंद्र सिंह, गोविंदराम, मनोज यादव, सज्जन मित्तल, गोपाल कृष्ण भातरा, भवंरलाल, दीपचंद, मुकेश, राधाकृष्ण, सुलक्षणा शर्मा, माया देवी, हेमलता शर्मा, कमला मीणा, पूनम जाट, सुशीला कंवर, विजय लक्ष्मी, ममता गुप्ता, डिम्पल, कृष्णा, सुमन यादव, शक्ति, कमला, मंजू भातरा, राखी और कांता कौशिक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles