सीकर में एग्जाम देने गई नाबालिग लड़की लापता:बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई करती थी, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
सीकर में एग्जाम देने गई नाबालिग लड़की लापता:बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई करती थी, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

सीकर : 18 साल की नाबालिग लड़की के घर से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। लड़की घर से एग्जाम देने के लिए कॉलेज गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़की के परिजनों ने बताया- उनकी 18 साल की नाबालिग लड़की घर से सीकर के एक सरकारी कॉलेज में BA/Bed थर्ड ईयर का एग्जाम देने के लिए गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने लड़की की काफी जगह की और दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया लेकिन अभी तक लड़की का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
परिजनों को शक है- सीकर का रहने वाले एक युवक लड़की को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई बीरबल कर रहे हैं।