विद्युत सप्लाई ठप होने से पेयजल सप्लाई बाधित
विद्युत सप्लाई ठप होने से पेयजल सप्लाई बाधित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : झुंझुनूं में शनिवार रात 10:00 बजे 33 केवी की विद्युत लाइन बाधित हो गई थी जो आज सोमवार को 5:00 बजे तक भी ठीक नहीं हुई जिसके कारण पूरी खेतड़ी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल सप्लाई 2 दिन से ठप पड़ी है जिसके कारण पूरा जनजीवन अस्तव्यत हो रहा है लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं जलदाय विभाग योजना के अधिशासी अभियंता गंगाराम मौर्य ने बताया कि विद्युत विभाग के सप्लाई ठप होने की शिकायत जिला कलेक्टर झुंझुनूं जिला कलेक्टर नीमकाथाना एसडीम खेतड़ी तथा विभागीय अधिकारियों को भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक भी विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हुई है जिसके कारण पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी उन्होंने बताया कि जैसे ही विद्युत सप्लाई बहाल हो जाएगी पानी अप्लाई व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा।