[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौलाना आज़ाद चौक पर सांसद कस्वा का प्रवासीयो ने किया अभिनन्दन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मौलाना आज़ाद चौक पर सांसद कस्वा का प्रवासीयो ने किया अभिनन्दन

मौलाना आज़ाद चौक पर सांसद कस्वा का प्रवासीयो ने किया अभिनन्दन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय आज़ाद चौक चौराहा पर , प्रवासी भिवंडी महाराष्ट्र निवासी चूरू के ग्रुप ने ,चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वा का स्वागत अभिनन्दन कर हिसार क्युटुम्बर ट्रेन का भिवंडी में ठहराव माग की, यह यह ट्रेन हिसार से चलकर चूरू वापी, सूरत, भिवंडी वसई महाराष्ट्र होते कोयम्बटूर जाने वाली ट्रेन को भिवंडी स्टेशन रुकाने का माग पत्र दिया । यूसुफ़ मण्डावरिया ने बताया कि चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिले के प्रवासी मजदूर वर्ग बड़ी तादाद में परिवार सहित रहते है। इस ट्रेन का ठहराव होने से हज़ारों व्यक्ति इससे लाभांवित होंगे। कार्यक्रम में युवा सांसद राहुल कस्वा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफ़ीक मंडेलिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, डॉ एफ एच गौरी का भिवंडी ग्रुप ने शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित सभी को सासंद ने विश्वास दिलाया कि इस विषय मे उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान के लिए पूरा प्रयास करूंगा। स्वागत करता युसूफ अली, असलम चौहान, इब्राहिम अली, नेता सलीम मलनस, एम आर असलम मलनस, सलीम मण्डावरिया, महबूब, रफीक चौहान, अख्तर ग़ुलाम हुसैन, मुस्लिम राजगढ़िया, सलीम, हारून जीशान, अशरफ, आसिफ, साबिर मुस्लिम, नासिर, जाकिर, समीर आदि ने किया ।

Related Articles