[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपखंड अधिकारी नें बबाई में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025में शिरकत की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

उपखंड अधिकारी नें बबाई में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025में शिरकत की

उपखंड अधिकारी नें बबाई में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025में शिरकत की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई में चल रहे, चुनाव आयोग द्वारा 29-110-24से 28-11-240तक चलाए जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई में चल रहे कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी खेतड़ी बंशीधर योगी नें भाग लिया। तथा उपस्थित बीएलओ व मतदाताओं को मतदाता सूची संबंधित विशेष जानकारीयां बताई।

उपखंड अधिकारी नें बताया की- मतदाता संबंधित अपनें क्षेत्र के बीएलओ या मतदाता हैल्पलाईन से (1) नव मतदाता पंजीकरण (2) मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोडना(3) मतदाता सूची से नाम हटवाना (4) मतदाता विवरण में त्रुटी होनें पर(5) मतदाता के स्थान परिवर्तन होनें पर(6) विशेष योग्यजन मतदाता का चिन्हीकरण (7) नव विवाहिताओं का पंजीकरण (8) नये ईपिक हेतु आवेदन (9) ई सेवाओं हेतु मोबाइल नंबर जोड़ना।

जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करनें वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। 10व 24 नवम्बर को समस्त मतदान केन्द्रों पर पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी।19नवम्बर 24को डोर टू डोर ।तथा ट्रांसजेंडर व विशेष रुप से कमजोर, जनजाति व घुमन्तू जातियों के मतदाताओं का पंजीकरण पंचायत राज संस्थाओं, डेरे व हवेलियों पर पंजीकरण किये जावेंगे। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य नोरंगलाल सैनी, अजय भार्गव,सरपंच मैना देवी,पंच मनोज सेन, असलम, प्रदीप कुमार सुरोलिया, बीएलओ मनीराम जाखड़, मक्खन लाल सैनी, प्रेमकुमार सैनी सहित दर्जनों रहे

Related Articles