[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हजरत सैयद तौकीर हसन चिश्ती का पचास वा तीन दिवसय उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हजरत सैयद तौकीर हसन चिश्ती का पचास वा तीन दिवसय उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ

हजरत सैयद तौकीर हसन चिश्ती का पचास वा तीन दिवसय उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित दरगाह भालेरी रोड पर हजरत सैयदना तौकीर हसन चिश्ती का 50 वां उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय उर्स पर शहर व आसपास के लोगों ने दरगाह पर चादर व फूल मालाए चढ़ाकर अकीदत के साथ दुआएं की जियारत पर आने वाले जाय रीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। दरगाह परिसर दिनभर जायरिनों से भरा रहा रात्रि देर तक कव्वाली और मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। दिन में कुरान-ख्वानी, फातिहा, हुई। दरगाह के सरपरस्त पीर दीन मोहम्मद गद्दी नसीन बगड़ दरग़ाह,व साहबज़ादा अबरार अहमद ने शिरकत की दरगाह व मदरसा के मुतवली हाजी सादूले खा, मदरसा सदर हाजी उस्मान गनी ख़ां दिलावर खानी, हाजी जमालुद्दीन, आदि। दरगाह कमेटी के पीर सैयदा साहब, हाजी इनायत खान, पूर्व पार्षद ताजू खान, नजीर शाह, इस्माइल, सलीम खान, मुख्तार ख़ान व इंतजाम या कमेटी में उर्स के मौके पर इंतेजामात को अंजाम दिया। हाजी इनायत खान ने बताया कि दरगाह की मुख्य चादर गोरी कॉलोनी से मौहल्ला तेलियान आथुना मोहल्ला होते हुए गांजे- बाजें से व कव्वालियों के साथ निसार काजी के घर से दरगाह तक आती है। जोहर की नमाज के बाद कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हुआ व देश और दुनिया के लिए अमन- चैन भाईचारे की दुआएं की गई।

Related Articles