झुंझुनूं दौरे पर रहे डिप्टी सीएम बेरवा:बोले – आमजन की भावना हमारी पार्टी व प्रत्याशी के साथ, झुंझुनूं सीट जीतेंगे
झुंझुनूं दौरे पर रहे डिप्टी सीएम बेरवा:बोले - आमजन की भावना हमारी पार्टी व प्रत्याशी के साथ, झुंझुनूं सीट जीतेंगे

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। गुरूवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा झुंझुनूं दौरे पर रहे।
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में चुनाव कार्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि में हमारे प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में हर जगह गया हूं।
आमजन की भावना हमारी पार्टी व प्रत्याशी के साथ है। पिछले 10 महीने में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में बहुत से जन हितैषी विकास कार्य हुए है। भाजपा का दूसरा नाम ही विकास है। भजनलाल के काम की सब सराहना कर रहे है।
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के हित में किए गए कार्यों का फायदा झुंझुनू विधानसभा के इस उप चुनाव में मिलेगा। यहां से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू जीतने में जरूर सफल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति हमेशा से भाजपा के साथ रही है। इस बार झुंझुनू की सीट पर बीजेपी की पक्की जीत होने जा रही है। इससे झुंझुनूं पहुंचने पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।