[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के संग्रामपुरा में 16 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी:पीतल के उपकरण और तेल निकाला, पिछले 10 महीनों में 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

खेतड़ी के संग्रामपुरा में 16 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी:पीतल के उपकरण और तेल निकाला, पिछले 10 महीनों में 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी

खेतड़ी के संग्रामपुरा में 16 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी:पीतल के उपकरण और तेल निकाला, पिछले 10 महीनों में 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी

बुहाना : पचेरी कलां में ट्रांसफार्मर चोरी का मामला सामने आया है। क्षेत्र के संग्रामपुरा में चोरों ने 16 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। दूसरा ट्रांसफार्मर चोरी करते समय ग्रामीणों की जाग होने से चोर मौके से फरार हो गए।

बुहाना डिस्कॉम के जेईएन दीपक बरडोदिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि पचेरीकलां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव संग्रामपुरा गांव में 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिसे बीती रात को चोर चोरी कर ले गए। चोर दूसरा ट्रांसफार्मर उतारने लगे तो ग्रामीणों की जाग होने पर उसे छोड़कर फरार हो गए। चोरों ने ट्रांसफार्मर में से पीतल के उपकरण व तेल को निकाल लिया और खाली खोखे को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दस माह में करीब 50 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी होने से डिस्कॉम को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि जेईएन दीपक ने रिपोर्ट दी है। आरोपियों के खिलाफ मामला कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच एचसी विरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।

Related Articles