[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में किया गया गोसवामणी का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में किया गया गोसवामणी का आयोजन

बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में किया गया गोसवामणी का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित सीकर ग्रामीण

बेरी : बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में किया गया गोभक्तों द्वारा गोसवामणी का आयोजन बेरी गांव ही राजेंद्र सिंह द्वारा अपने पुत्र के जन्म दिवस पर आज गौशाला बेरी में गोसवामणी का आयोजन किया गया। जिसमें गायों को मीठा दलिया केले आदि खिलाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में गौभक्त महिलाएं बच्चे आदि मौजूद रहे। इस मौके पर हनुमान सिंह शेखावत जगदीश सिंह बजरंग सिंह नरेंद्र सिंह गिरधारी सिंह आनंद सिंह राजेंद्र सिंह गोपाल सिंह भंवर सिंह पर्वत सिंह दिनेश सोनी दिनेश तिवाडी जीवराजसिंह उनके परिवार के बच्चे महिलाएं आदि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर गौशाला कमेटी के व्यवस्थापक ने बताया कि गौशाला में इस प्रकार का आयोजन से गायों के प्रति लोगों का प्रेम बढ़ता है सभी को गौशाला कमेटी की ओर से गौशाला कमेटी व्यवस्थापक बनवारी लाल जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी योजनाएं गायों के लिए निरंतर चलते रहने चाहिए।

Related Articles