जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम में राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान द्वारा 15 वां राज्य स्तरीय कायमखानी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 248 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ‘ख्यातनाम कायमखानी’ पुस्तक का विमोचन किया गया। समारोह में संस्थान ने अपने सर्वोच्च सम्मान “कायम रत्न” से इतिहासकार व शिक्षाविद मकबूल खान और समाजसेवी करामत खान उर्दू अदीब को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष हाजी रणजीत खान ने कहा कि शिक्षा से ही हम तरक्की के मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं। शिक्षा के बिना हमें जीवन में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती।
मुख्य वक्ता रिटायर्ड आईपीएस डॉ.हबीब खान गौराण ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएस जाकिर हुसैन खान ने कहा कि हमारी पहली जिम्मेदारी है कि हम बच्चों-बच्चियों को दीनी व दुनियावी शिक्षा दिलाएं। विशिष्ट अथिति पूर्व अतिरिक्त आयुक्त शौकत अली खान ने कहा कि मातापिता का पहला कर्तव्य है कि अपने बच्चों व बच्चियों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। संस्थान अध्यक्ष हाजी रणजीत खान ने मदरसा परिसर में आयोजन के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्था के लिए हाजी याकूब थीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अयूब खान, एडिशनल एसपी इस्माईल खान, असलम खान अलीपुरा, डॉ सारा खान, एडवोकेट हकीम अहमद खान, हाजी याकूब थीम ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान पूर्व जिला आबकारी अधिकारी नूर मोहम्मद खान, आरिफ खान एबीएस मोटर्स, साबिर खान खोखर, जाकिर खान केके, उस्मान गनी खान, सलीम खान दिलावरखानी, हाजी अहमद खान, मुफती इरशाद कासमी, इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष शमशाद खान जाबासर, समाजसेवी मोहम्मद अली पठान, हबीब खान, वाइस प्रिंसिपल आरिफ खान, जाफर खान, अयाज खान, हाजी गनी खान, अयूब खान चायल, गफार खान, महबूब खान सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।