[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

24वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ:कुमावास की टीम ने जीता पहला मैच, 5-2 से जीत दर्ज की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

24वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ:कुमावास की टीम ने जीता पहला मैच, 5-2 से जीत दर्ज की

24वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ:कुमावास की टीम ने जीता पहला मैच, 5-2 से जीत दर्ज की

नवलगढ़ : नवलगढ़ के कैरु गांव में शनिवार को 24वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच SPL नवलगढ़ और कुमावास की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कुमावास की टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि के रूप में विकास दुदवाल ने उद्घाटन किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश कानसूजिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश चिरांग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महेश खेदड़, रघुवीर कानसूजिया, प्रकाश कानसूजिया, ओपी शर्मा, सत्यवीर लुनायच, महेश शर्मा, राजपाल लुनायच, सुभाष कानसूजिया, विक्रम कानसूजिया, हरीसिंह, पवन, अंकित, सुनील, शंकर, संदीप मूंड, राकेश महला, नरेंद्र, रमेश, संदीप और अमित खेदड़ सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष बलवंत लुनायच ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles