गंगानगर में तैनात डॉक्टर की उदयपुरवाटी में मौत:पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, डॉक्टर बोले- फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा
गंगानगर में तैनात डॉक्टर की उदयपुरवाटी में मौत:पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, डॉक्टर बोले- फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा
उदयपुरवाटी : सीकर जिले के कांवट निवासी एक डॉक्टर की तबीयत शुक्रवार को गांव छापोली में बिगड़ गई। डॉक्टर कौशल शर्मा, जो जुगलपुरा के निवासी हैं, को परिवार के लोग उदयपुरवाटी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर पंकज ने उन्हें सीकर रेफर किया। सीकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उदयपुरवाटी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल रतनलाल के अनुसार, डॉक्टर शर्मा कुछ दिनों से डिप्रेशन से पीड़ित थे। वह लगभग दो साल से गंगानगर में पोस्टेड थे और दीपावली से कुछ दिन पहले अपने गांव आए थे। शुक्रवार सुबह वह वापस जाने के लिए अपने घर से रवाना हुए थे।
उदयपुरवाटी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता के मुताबिक, ये पॉइजनिंग का मामला लग रहा है। मृतक डॉक्टर अविवाहित थे और वह दो भाइयों में बड़े थे। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।