[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत के आयुर्वेद की ऋणी है पूरी दुनिया : शर्मा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारत के आयुर्वेद की ऋणी है पूरी दुनिया : शर्मा

भारत के आयुर्वेद की ऋणी है पूरी दुनिया : शर्मा

 चूरू : धन्वंतरि दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर नया बास स्थित शिवम आयुर्वेदिक स्टोर में धन्वंतरि भगवान की पूजा कर आयुर्वेद की महत्ता पर गोष्ठी आयोजित की गई।

इस मौके पर आयुर्वेद विशेषज्ञ वैद्य रामावतार शर्मा ने कहा कि समूचा विश्व आयुर्वेद के लिए भारत का ऋणी है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक चिकित्सा पद्धति मात्र नहीं होकर एक जीवन शैली है जो व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए एक दिनचर्या निर्धारित करती है। उन्होंने कहा कि यदि हम आयुर्वेद में बताए आहार-विहार का पालन करें और उसमें बताई दिनचर्या पर चलें तो हमारे बीमार पड़ने की आशंकाएं ही लगभग खत्म हो जाती हैंं

इस दौरान आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक सत्यवीर सहारण, संचालक नवीन शर्मा, वैद्य पवन जांगिड़, वैद्य विष्णुकांत कलावटिया, वैद्य रामकृष्ण शर्मा, वैद्य ओमप्रकाश चोयल, वैद्य मनीष दाधीच, वैद्य पूजा रोहिल्ला, वैद्य सुमन धानिया, वैद्य गोविंद प्रसाद, वैद्य अरविंद दड़िया, वैद्य हरिशरण शांडिल्य, गौड ब्राह्मण महासभा के चूरू जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, जसवंत सिंह मेड़तिया, मौरिस कुमार चौधरी, पूनम, दिवाकर सहल, मनोज जांगिड़, संजय, योगेंद्र शर्मा, आशीष, बाबूलाल, हीरालाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालक नवीन शर्मा ने आभार जताया।

Related Articles