[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर बुलाया:रिटायर्ड फौजी को गाड़ी में अपहरण किया और मारपीट कर फेंक गए, साढे़ पांच लाख लूटे, रिटायर्ड फौजी जयपुर रैफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर बुलाया:रिटायर्ड फौजी को गाड़ी में अपहरण किया और मारपीट कर फेंक गए, साढे़ पांच लाख लूटे, रिटायर्ड फौजी जयपुर रैफर

सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर बुलाया:रिटायर्ड फौजी को गाड़ी में अपहरण किया और मारपीट कर फेंक गए, साढे़ पांच लाख लूटे, रिटायर्ड फौजी जयपुर रैफर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रिटायर्ड फौजी का अपहरण व मारपीट कर साढे़ 5 लाख रूपए लूटने का मामला सामने आया है। बदमाश युवक को मरा हुआ समझकर पट्टकर फरार हो गए। रिटायर्ड फौजी को गंभीर हालात में जयुपर रैफर किया है। घटना शनिवार देर शाम झुंझुनूं शहर की है।

घायल रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश पुत्र हनुमाना राम झुंझुनूं शहर के हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला है। रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश का जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाश हरियाणा के बताए जा रहे है। इस संबंध में जयप्रकाश के पिता हनुमाना राम ने हरियाणा के कुछ युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर (शनिवार) को उसका छोटा बेटा जयप्रकाश घर से निजी काम के लिए पंचदेव मंदिर के पास गया था। वहां पहुंचते ही अचानक बोलेरो आई। पहले जयप्रकाश को टक्कर मारी। उसके बाद तीन -चार लड़के उतरे और जयप्रकाश जबरदस्ती गाडी में बैठाकर ले गए। गाड़ी में बुरी तरह से मारपीट की। मरा हुआ समझकर अग्रसेन सर्किल के पास पट्टकर फरार हो गए।

जयप्रकाश को गंभीर अवस्था में झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे। करीब तीन महीने पहले भी उन्होंने घर पर आकर हमला करने की कोशिश की थी।

इधर घायल के बड़े भाई सुरेंद्र ने बताया कि उसके भाई के कुछ लोगां ने फोन कर सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर बुलाया था।

उन्होंने कहा था कि सोने की ईंट है, सस्ती मिल रही है। खरीद ले, डबल मुनाफा होगा। उनकी बातों में आकर मेरा भाई साढ़े पांच लाख रुपए लेकर घर से गया था।

Related Articles