[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. विमला महरिया को राज्य स्तरीय प्रथम बाल साहित्य पुरस्कार -2024


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ. विमला महरिया को राज्य स्तरीय प्रथम बाल साहित्य पुरस्कार -2024

रोटेरी क्लब , बीकानेर के द्वारा प्रदान किया गया पुरस्कार, खेतड़ी तहसील की ठाठवाडी ग्राम पंचायत के ढोसी गांव की बहू हैं महरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : रोटेरी क्लब, बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य से सबंधित प्रतिवर्ष दिए जाने वाले राज्यस्तरीय पुरस्कारों का वितरण रोटरी राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा समारोह आयोजन के दौरान किया गया । क्लब अध्यक्ष सुनील सारड़ा ने बताया कि नई पीढी तक राजस्थानी की मिठास और संस्कार पहुंचाने के दृष्टिगत इसी वर्ष प्रारम्भ किया गया राजस्थानी बाल साहित्य का प्रथम पुरस्कार लक्ष्मणगढ़ की विदुषी कवयित्री और शिक्षिका डॉ. विमला महरिया ‘‘मौज’’ को उनके उम्दा व शिक्षाप्रद राजस्थानी भाषा के बाल कविता संग्रह ‘जादूगारी पोथी’ को दिया गया है ।

रोटरी क्लब प्रान्त 3053 के संयोजक। अरुण गुप्ता ने बताया कि राजस्थानी लोक साहित्य व संस्कृति को साहित्य के माध्यम से जीवन तथा प्रदान करने वाली महरिया सहित चयनित विद्वान साहित्यकारों को 27 अक्टूबर, 2024 को रोटरी क्लब सभागार, बीकानेर में धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओकारसिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में समादृत किया गया ।

इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि राजस्थानी अत्यंत समृ़द्ध भाषा है। राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. भंवर भादाणी, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, बुलाकी शर्मा, शरद केवलिया, रवि पुरोहित, डाॅ.प्रदीप कुमार दीप, डी. पी. पच्चीसिया, सुधा आचार्य, प्रमोद शर्मा, हेम शर्मा, प्रो. सवाई सिंह, डॉ. नंदलाल वर्मा, भंवर सिंह, डॉ. के. एल. बिश्नोई, पवन दान, ओम मोदी, मुकेश कुलरिया, अनिल माहेश्वरी, रीटा आहूजा, अरविंद केवलिया, एम. एल. जांगिड़, गौतम केवलिया, पूर्णिमा मित्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे । समारोह का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक किशोरसिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया ।

Related Articles