जनमानस शेखावाटी संवाददाता :विकाश शर्मा
पचेरी कलां : पचेरीकलां थाना पुलिस ने रविवार देर शाम हत्या के मामले में राजीनामा न करने पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बदमाश पर पुलिस की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि पथाना निवासी संतोष देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिसंबर 2023 में उसके पति पप्पू उर्फ पपिया को गांव के शराब ठेके के पास बदमाशों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था। गंभीर हालत में उन्हें पहले सिंघाना और फिर नारनौल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।
इसी मामले को लेकर एक अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे संतोष देवी अपने घर पर गाय का दूध निकाल रही थी, जब गांव का ही मनोज उर्फ कालिया पुत्र भरताराम गुर्जर घर के दरवाजे पर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया और खोलने के लिए कहा, परंतु दरवाजा न खोलने पर उसने फायरिंग की। जब गोली दरवाजे से पार नहीं हुई, तो कालिया ने गालियां दीं और मुकदमे का राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। उसके साथ एक अन्य युवक भी था, जिसे संतोष पहचान नहीं सकी।
थानाधिकारी यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की। इस दौरान पुलिस टीम ने करधनी क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पचेरीकलां, सिंघाना, चिड़ावा और जयपुर में कुल 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और वारदात में प्रयुक्त हथियारों की जानकारी जुटा रही है। टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, कॉन्स्टेबल कैलाश चंद, विजय कुमार आदि शामिल थे।