रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के जागरूकता कार्यक्रम कर दिया पर्यावरण सुधार संदेश
रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के जागरूकता कार्यक्रम कर दिया पर्यावरण सुधार संदेश

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के गाँवो में पानी एंवम पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करने वाली स्वँय सेवी सँस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा आज गाँव घूमनसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण, कृषि, नशा मुक्ति, पर्यावरण सुधार, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण आदि गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए सम्पूर्ण स्वच्छता, वर्षाजल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि वर्षा जल सचयंन , पर्यावरण के साथ साथ हमें स्वच्छता (व्यक्तिगत एवं गाॅव क्षेत्र की) के साथ साथ नशामुक्ति पर भी ध्यान देना होगा । उन्होने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल को बन्द करने पर भी जोर दिया ।
कार्यक्रम में संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने समन्वित कृषि प्रणाली, संस्थान द्वारा चलाई जा रही परियोजना के तहत किसानों को खरीफ व रबी फसलों के उन्नत बीजों एंव बीजोपचार के बारे में एंव फसलों में होने वाली बीमारियों और उनके रोकथाम की जानकारी दी इसके साथ ही भट्ट ने उपस्थित किसानों से जैविक खेती के करने, ज्यादा से ज्यादा बगीचे लगाने का आग्रह किया और किसानों से कम पानी में होने वाली फसलें बोनेे की अपील की साथ ही कहा कि किसानों को परंपरागत खेती के बजाए आधुनिक खेती पर ध्यान देना होगा; जिससे जल का सही उपयोग हो सके।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के क्षेत्रिय जल पर्यवेक्षक सूरजभान रायला ने किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास समिती के अध्यक्ष पूर्व सरपंच हनुमान सिंह, समिति के अन्य सदस्य, जयप्रकाश, मानसिंह, दौलतसिंह, रामदेवाराम, प्रहलाद, दुलीचंद, राजवीर, महेन्द्र, संजय, सुगनाराम, सत्यवीर, रणवीर, मूलचंद, रामस्वरूप, सुमनदेवी, प्रमेश्वरी देवी, मंजु, द्रोपदी, पताशी देवी, चिडिया, सुमित्रा एंव सुमन सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।