सामान्य ऑब्जर्वर ने किया एसएसटी नाकों का औचक निरीक्षण
सामान्य ऑब्जर्वर ने किया एसएसटी नाकों का औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर सदा भार्गवी ने शुक्रवार को उपचुनाव के दौरान बनाए गए एसएसटी नाकों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के अग्रसेन सर्किल एवं टोल टैक्स बूथ के पास स्थित नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने एवं वीडियो ग्राफी आवश्यक रूप से करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उनके लाइजन ऑफिसर शीशराम जाखड़ व नेहा झाझडिया भी मौजूद रही।