झुंझुनूं : गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें रखे सामान को ले जाने के मामले में पुलिस ने 15 हजार रुपए के ईनामी आरोपी रोनक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामपाल सिंह मीणा ने बताया कि 28 अक्टूबर 2023 को बास नानग (अजाड़ी कला) के सुमित खेदड़ पुत्र शिव प्रसाद खेदड़ ने रिपोर्ट दी थी कि वह और उसका दोस्त सोटवारा निवासी सुनील झाझड़िया के ऑफिस में बैठे थे।
सुनील के पास गांव नबीपुरा के दिनेश का फोन आया कि पहले के जो पैसे बाकी हैं वो ले जाओ और रोनक धायल के पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड दे जाओ।
तब हम ऑफिस के गल्ले में रखे हुए 46 हजार रुपए गाड़ी में रख कर ले गए। गाड़ी उसके दोस्त मंदीप पुत्र सुरेश कुमार सोटवारा की थी। दिनेश ने हमें मण्डावा फतेहपुर रोड पर चन्द्रभान पेट्रोल पंप के सामने ग्रीन गोवा रेस्टोरेन्ट में बुलाया।
वहां पहुंचते ही आरोपियों ने कैंपर गाड़ी से उनकी स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
तोड़फोड़ कर उसमें रखे सामान को निकाल कर ले गए। थाना प्रभारी रामपाल मीणा के नेतृत्व में सुभाषचंद्र, मुकेश कुमार, खुमाराम, विक्रम सिंह अंकित ओला, अमित कुमार, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, पवन कुमार की टीम ने 15 हजार रुपए के ईनामी आरोपी रौनक धायल पुत्र सुरेन्द्र जाट निवासी माण्डेला छोटा, फतेहपुर को बाईपास रोड मण्डावा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस इस मामले पहले दीपेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र गंगाधर निवासी सदीनसर, दिनेश कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी नबीपुरा फतेहपुर, समीर खान पुत्र सिकंदर खान निवासी बेसवा को गिरफ्तार कर चुकी है।