[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी की सड़कों के लिए राज्य सरकार ने दी स्वीकृति:5.10 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण, आमजन को मिलेगी राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी की सड़कों के लिए राज्य सरकार ने दी स्वीकृति:5.10 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण, आमजन को मिलेगी राहत

खेतड़ी की सड़कों के लिए राज्य सरकार ने दी स्वीकृति:5.10 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण, आमजन को मिलेगी राहत

खेतड़ी नगर : प्रदेश सरकार की ओर से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 19 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 5.10 करोड़ रुपए स्वीकृति दी गई हैं। सड़कों का निर्माण कार्य होने से क्षतिग्रस्त सड़कों से हो रही परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा।

विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की माधोगढ़ पंचायत से ढाणी सिराधना तक तीन किलोमीटर 74 लाख रुपए, देवता स्कूल से जसरापुर मोड़ तक चार किलोमीटर 1.8 करोड़ रुपए, स्टेट हाईवे 13 से सुंदर दास महाराज मंदिर तक एक किलोमीटर 30.24 लाख रुपए, लगरियावाला से देवनारायण मंदिर तक तीन किलोमीटर 92 लाख रुपए, मुख्य सड़क से रामेश्वर दास मंदिर तक चार किलोमीटर 1.2 करोड़ रुपए, मुख्य सड़क श्यामपुरा से भिटेरा तक चार किलोमीटर 1.4 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा पूर्व में बजट में दी गई सड़कों की स्वीकृति को लेकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए गए है।

क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़कों की मरम्मत को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके है। सड़कों की स्वीकृति जारी होने पर लोगों ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने, खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन का विस्तार करने, पिछली सरकार द्वारा अधर में छोड़े गए रिको औधौगिक क्षेत्र का विस्तार करने की मांग कर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखकर बजट जारी किया गया है। आगामी समय में राजस्थान प्रदेश विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

Related Articles