[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्यालोदड़ा में दो ट्रेलरों में भिड़ंत:सवारी टैंपो भी आया चपेट में, बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

स्यालोदड़ा में दो ट्रेलरों में भिड़ंत:सवारी टैंपो भी आया चपेट में, बड़ा हादसा टला

स्यालोदड़ा में दो ट्रेलरों में भिड़ंत:सवारी टैंपो भी आया चपेट में, बड़ा हादसा टला

पाटन : पाटन क्षेत्र के ग्राम स्यालोदड़ा मोड़ पर बुधवार को दो ट्रेलरों और एक टैंपो की भिड़ंत हो गई। जिसमें कई लोग बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होते होते टल गया।

जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर पाटन की तरफ से आ रहा था और दुसरा ट्रेलर नारनौल की तरफ से आ रहा था। स्यालोदड़ा मोड़ पर घुमाव में एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे दूसरा ट्रेलर टक्कर के साथ खिसक कर वहां खड़े सवारी टैंपो में घुस गया। जिसके कारण टैंपो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही टक्कर के साथ ही ट्रेलर वहीं रुक गया, अन्यथा वहां खड़े लोग चपेट में आ सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों व दुकानदारों का कहना है यहां पूरे दिन ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता रहता है, जो कि तेज रफ्तार से चलते हैं। यहां सड़क पर ब्रेकर बनवाने चाहिए, जिससे तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड कम हो सके और हादसों पर अंकुश लग सके।

Related Articles