[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटे पर संकट बताकर महिला से जेवरात ठगे:21 कदम चलने को कहा, कानों की बालिया और मंगलसूत्र ले गए CCTV आया सामने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेटे पर संकट बताकर महिला से जेवरात ठगे:21 कदम चलने को कहा, कानों की बालिया और मंगलसूत्र ले गए CCTV आया सामने

बेटे पर संकट बताकर महिला से जेवरात ठगे:21 कदम चलने को कहा, कानों की बालिया और मंगलसूत्र ले गए CCTV आया सामने

झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो युवकों ने एक महिला को बातों में उलझाकर जेवरात ठग लिए। ठगों ने महिला से कहा कि उसके बेटे पर संकट है। 21 कदम चलना होगा। इस बीच महिला को बातों में उलझाकर मंगलसूत्र और कान की बालियां ठग ली। यह घटना 8 अक्टूबर की गुढ़ा फाटक पर स्थित स्पार हॉस्पिटल के पास की है।

इस संबंध में पीड़ित महिला मुकेश देवी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह 8 अक्टूबर सुबह अपने बेटे को कोचिंग छोड़ने गई थी। वापस घर आते समय रास्ते में स्पार हॉस्पिटल के पास 35 से 40 वर्ष के दो युवक मिल गए।

उन्होंने मुझे रास्ते में रोक लिया। किसी का पता पूछने लगे। फिर कहा कि मेरे बेटे पर संकट है। 21 कदम चलना होगा, संकट दूर हो जाएगा। पीड़िता के कुछ कदम चलते ही ठग पीड़िता के कान की बालियां और मंगलसूत्र ले लिए।

पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस को घटना की रिपोर्ट दी गई। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जिसमें दो युवक पीड़ित महिला से बाते करते हुए दिखाई दे रहे है। एक युवक ने सफेद शर्ट -जींस व दूसरे ने ब्राउन कलर की शर्ट व कपडे़ की पेंट पहनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि जिले मेंं पहले भी इस तरह की कई वारदात हो चुकी है। हाल में ही में चिडावा में भी देव दर्शन करवाने के नाम पर इसी तरह एक महिला से लाखों के जेवरात ठग लिए गए थे।

Related Articles