[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूनम भरगड़ होंगी अब धोद DYSP:संजय बोथरा ट्रैफिक डीवाईएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे; रमेश माचरा का चौहटन ट्रांसफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पूनम भरगड़ होंगी अब धोद DYSP:संजय बोथरा ट्रैफिक डीवाईएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे; रमेश माचरा का चौहटन ट्रांसफर

पूनम भरगड़ होंगी अब धोद DYSP:संजय बोथरा ट्रैफिक डीवाईएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे; रमेश माचरा का चौहटन ट्रांसफर

सीकर : प्रदेश के 155 डीवाईएसपी अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। देर रात डीजीपी यूआर साहू ने आदेश जारी किए। इसमें सीकर में भी कई डीवाईएसपी बदले गए हैं।

अजीतपाल को उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सैल जालोर से उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल,सीकर के पद पर लगाया गया है। कन्हैयालाल का एससी/ सेल से ट्रांसफर उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सेल नागौर के पद पर कर दिया गया है।

सीओ धोद रमेश माचरा का ट्रांसफर सीओ चौहटन के पद पर कर दिया गया है। अब इस पद को पूनम भरगड़ संभालेंगी। जो नदबई सीओ के पद से तबादला होकर इस पद पर आई हैं।

पार्थ शर्मा को सीओ माधोराजपुरा, जयपुर ग्रामीण से सीओ रींगस के पद पर लगाया गया है। संजय बोथरा का रींगस से तबादला DYSP ट्रैफिक सीकर के पद पर कर दिया गया है।

Related Articles