[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा के छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा के छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

मदरसा में गांधी व शास्त्री जंयती धूमधाम से मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : मदरसा मुफीदुल इस्लाम में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मदरसा के शिक्षा अनुदेशक अब्दुल हमीद खान ने मदरसा के छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और उनके द्वारा चलाए गए आंदोलनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा ‘बापू सदैव सत्य और अहिंसा को मानने वाले थे। उनका एक प्रसिद्ध कथन है, ‘अहिंसा परमो धर्म’ , जो हमेशा बापू की याद दिलाता है”। अकीला बानो व फारुक सौलंकी ने बच्चों को बताया कि देश की आजादी में महात्मा गांधी ने कैसे अपना बलिदान दिया। उन्होंने बच्चों को अहिंसा का अर्थ बताते हुए कहा कि हमें किसी को चोट नहीं पहुंचानी चाहिए गांधीजी ने हमेशा यही शिक्षा दी कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। गांधी जंयती के अवसर पर मदरसा के छात्र-छात्राओं ने मदरसा परिसर की सफाई करके कूडे को न फैलाने का और कचरे के डब्बे का उपयोग करें का संदेश फैलाकर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर मौके पर अब्दुल हमीद खान, वसीम कुरैशी, फारुक सौलंकी, अकीला बानो, समीरा बानो व रुख्सार सहित मदरसा के स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फारुक सौलंकी व हमीद खान ने किया।

Related Articles