[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छता में आमजन की भागीदारी जरूरी: निकिता गुर्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वच्छता में आमजन की भागीदारी जरूरी: निकिता गुर्जर

स्वच्छता ही सेवा सप्ताह का हुआ समापन, सफाई मित्रों को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

रतननगर : गत सप्ताहो से देशभर में प्रारम्भ हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाडे़ का सम्मापन बुधवार को यहां नगरपालिका रतननगर प्रांगण में स्वच्छता मित्रों को सम्मानित करने के साथ ही सम्मापन समारोह आयोजित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर की मुख्य आतिथ्य एवं अधिशाषी अधिकारी जुबेर खान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष असगर खां, समाज सेवी गोपाल जालान एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एम्बेसड़र संतोष परिहार आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस दौरान टैनी किड्स, गांधी बाल विद्या मन्दिर एवं रतननगर चिल्ड्रन एकेडमी के विधार्थीयों ने शानदान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर बोलते हुए नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने न्याय, करूणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

गांधीजी के सत्य और अहिंसा के आदर्शो ने पुरी दुनियां को नई दिशा दिखाई। अध्यक्षता करते हुए अधिशाषी अधिकारी जुबेर खान ने कहा कि गांधी जी ने जो अहिंसा का मार्ग मानव जाति को दिखाया गया वह आज वैश्विक शांति की स्थापना के लिए अति-आवश्यक है। जुबेर खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय-जवान जय-किशान के नारे ने पुरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छता सैनानियों, विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृति प्रस्तुतियां देने वाले विधार्थीयों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के पार्षगण, पार्षद प्रतिनिधिगण तथा गणमान्य महिलाएं एवं पुरूष बडी़ संख्या में उपस्थित रहे। संचालन कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह एवं कुन्दन सिंह ने किया।

Related Articles