कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज
खेतड़ी रोड के कैफे में हुई घटना, पुलिस ने किया मौके का मुआयना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : एक महिला ने अपने जीजा पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और खेतड़ी रोड स्थित एक कैफे का मौका मुआयना भी किया है, जहां यह घटना होने का आरोप है।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त को वह अपनी जेठानी के साथ चिड़ावा बाजार में कुछ सामान लेने आई थी। इसी दौरान उसका जीजा संजय चिड़ावा टेकड़े पर मिला। संजय ने महिला से कहा कि उसकी बहन ने उसे एक सूट दिलवाने को कहा है और उसे अपने साथ चलने को कहा। जब महिला ने अपनी जेठानी को भी साथ चलने की बात कही, तो संजय ने मना कर दिया।
इसके बाद, संजय महिला को एक कैफे में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि यहां संजय ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद महिला को होश नहीं रहा और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद, संजय ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
पीड़िता ने घर जाकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल यानी कैफे का मौका मुआयना किया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी संजय फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।