[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद प्रहलाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण, तिरंगा यात्रा के साथ हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

शहीद प्रहलाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण, तिरंगा यात्रा के साथ हुआ आयोजन

शहीद प्रहलाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण, तिरंगा यात्रा के साथ हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : खातीवाला चीपलाटा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आज राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही शहीद प्रहलाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान शंकरलाल यादव, डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता, विरांगना रीना कंवर सहित शहीद के परिजन, ग्रामीण और बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा यात्रा से हुई। इसके बाद मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शहीद परिवार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। गौरतलब है कि 25 अगस्त 2023 को दौसा जिले के रेटा गांव में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से सिपाही प्रहलाद सिंह शहीद हो गए थे।

ग्रामीणों ने मौके पर मंत्री के समक्ष शहीद स्मारक स्थल पर चारदिवारी निर्माण, नजदीकी स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर करने, ट्यूबवेल खुदवाने और मुख्य सड़क मार्ग से स्मारक स्थल तक इंटरलॉकिंग करवाने की मांग रखी।

मंत्री खर्रा ने आश्वासन दिया कि चारदिवारी निर्माण के लिए विधायक कोटे से राशि स्वीकृत हो चुकी है, वहीं स्कूल नामकरण का प्रस्ताव स्कूल कमेटी से भेजने, ट्यूबवेल खुदवाने और इंटरलॉकिंग कार्य पंचायत समिति के सहयोग से जल्द करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद प्रहलाद सिंह का बलिदान सदैव समाज को प्रेरणा देता रहेगा।

Related Articles