[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद सुल्तान सिंह बाजिया के स्मारक का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शहीद सुल्तान सिंह बाजिया के स्मारक का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास

शहीद सुल्तान सिंह बाजिया के स्मारक का विधायक सुभाष मील ने किया शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के लाखनी गांव में शहीद सुल्तान सिंह बाजिया के स्मारक निर्माण कार्य का शिलान्यास खंडेला विधायक सुभाष मील ने किया। यह स्मारक शहीद सुल्तान सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर बनाया जाएगा। गौरतलब है कि जवान की अंत्येष्टि के दौरान ही विधायक मील ने स्मारक निर्माण की घोषणा की थी।

शहीद सुल्तान सिंह बाजिया जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) में हिमाचल प्रदेश के कुन्नूर जिले में तैनात थे। बीते दिनों ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से उनका निधन हो गया था।

स्मारक शिलान्यास समारोह में विधायक सुभाष मील ने शहीद के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि शहीद सुल्तान सिंह का योगदान देश और समाज के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखा जाए और नई पीढ़ी को भी उनकी प्रेरणादायी गाथाओं से जोड़ा जाए।

इस अवसर पर पंचायत प्रशासक महेश बाजिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक मील का आभार व्यक्त किया और शहीद की स्मृति में बनने वाले स्मारक को गांव की शान बताया।

Related Articles