[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SI-भर्ती रद्द होगी या नहीं,6 मंत्रियों की कमेटी करेगी फैसला:किरोड़ी ने की थी मांग, कमेटी को रिपोर्ट देने की कोई समयसीमा नहीं दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SI-भर्ती रद्द होगी या नहीं,6 मंत्रियों की कमेटी करेगी फैसला:किरोड़ी ने की थी मांग, कमेटी को रिपोर्ट देने की कोई समयसीमा नहीं दी

SI-भर्ती रद्द होगी या नहीं,6 मंत्रियों की कमेटी करेगी फैसला:किरोड़ी ने की थी मांग, कमेटी को रिपोर्ट देने की कोई समयसीमा नहीं दी

जयपुर : SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने या नहीं करने पर अब 6 मंत्रियों की कमेटी फैसला करेगी। राज्य सरकार ने 2021 की एसआई भर्ती पर फैसला करने के लिए कानून मंत्री जोगाराम पटेल के संयोजन में 6 मंत्रियों की कमेटी बनाई है।

कैबिनेट सब कमेटी में पटेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री डॉ मंजू बागमार को मेंबर बनाया गया है। इस कमेटी का प्रशासनिक विभाग गृह विभाग रहेगा और गृह विभाग के एसीएस इसके मेंबर सेक्रेटरी होंगे।

2021 की भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। बड़ी तादात में ट्रेनी एसआई को एसओजी ने नकल करने, डमी कैंडिडेट बैठाने और फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। किरोड़ी लाल मीणा ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के एसीएस से मिलकर एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। कई अभ्यर्थी भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

कमेटी की रिपोर्ट सौंपने की डेडलाइन नहीं, ऐसे में वक्त लगने की संभावना

कैबिनेट सब कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कोई डेडलाइन फिक्स नहीं की है। कमेटी इस मुद्दे पर वक्त लगा सकती है। ऐसे में रणनीतिक तौर पर इस मुद्दे का समाधान होने तक रिपोर्ट पैंडिंग भी हो सकती है।

Related Articles