[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना : सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर गरमा मुद्दा:लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना : सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर गरमा मुद्दा:लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर गरमा मुद्दा:लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार 
बुहाना : सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर मुद्दा गरमा गया लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया प्रदर्शन से मांग पूरी नहीं होती देख ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादात में लीज स्थल के पास ही धरने पर बैठे गए। धरने के चौथे दिन आज बुधवार को ग्रामीणों ने सतीश गजराज के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया। साथ ही मांगों को लेकर प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेट दिया है।

ग्रामीण धर्मवीर लक्ष्मीनारायण बुधराम उमराव सिंह शीशराम गुर्जर सत्यवीर मंजू देवी कमला देवी शिव कुमार ने बताया कि सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में पोकलेन मशीन लगाकर खननकारी पत्थरों का खनन किया जा रहा था। ग्रामीणों को रात को ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने विरोध कर दिया, इस पर खनन करना बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने खान विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।

बुधवार को धरने को समर्थन देने सतीश गजराज धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। सतीश गजराज ने बताया कि यह लीज की वजह से आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं गुंडों द्वारा लीज को चलाने के लिए ग्रामीणों को बार-बार धमकाया जा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं है अगर हमारी मांगों पर जल्द प्रशासन ध्यान नहीं देगी तो तीन दिन बाद उपखंड मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राम सिंह शिवदान रामनिवास बाबूलाल सजना माया लाली चंपा मुन्नी संतरा देवी संदीप सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *