जयपुर : कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के भौतिकी विभाग ने इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में शनिवार को ‘साइंस इनोवेशन एंड इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी : ए क्रिटिकल इंटरसेक्शन’ विषय पर व्याख्यान कराया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. जितेन्द्र शर्मा (असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ पेंटेंट एंड डिजाइन मिनिस्ट्ररी ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) रहे। इस व्याख्यान में कॉपीराइट, पेंटेट, ट्रेडमार्क और जी.आई टेग इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विज्ञान विषय की 60 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने पेंटेंट व कॉपीराइट से संबंधित प्रश्न डॉ. जितेन्द्र शर्मा से साझा किये। कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य (अकादमिक) डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।