[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वाटिका रोड पर सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा:100 फीट रोड, आधी पर कब्जा, ट्रैक्टर अचानक रोका, बाइक सवार नीचे आए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वाटिका रोड पर सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा:100 फीट रोड, आधी पर कब्जा, ट्रैक्टर अचानक रोका, बाइक सवार नीचे आए

वाटिका रोड पर सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा:100 फीट रोड, आधी पर कब्जा, ट्रैक्टर अचानक रोका, बाइक सवार नीचे आए

जयपुर : सांगानेर सदर थाना इलाके में शनिवार सुबह टाेंक राेड के नजदीक वाटिका राेड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीतापुरा इंडिया गेट स्थित एक कॉलेज में बीएड सेकंड ईयर के लेसन देने जा रही युवती और बाइक चालक किशोर काे सरिए से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर टायर जलाए और वाटिका राेड काे जाम कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था यहां पर 100 फीट की रोड है, जो अतिक्रमण के चलते सिर्फ 50 फीट की बची है। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश कर शांत करवाया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया।

थानाधिकारी पूनम चाैधरी ने बताया कि हादसे में बालाजी विहार वाटिका निवासी ओमप्रकाश व मोना शर्मा की मौत हो गई। दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे। ट्रॉली के नीचे आने से ओम प्रकाश की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि माेना ने महात्मा गांधी अस्पताल में दम ताेड़ा।

हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली काे छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। शुक्रवार काे भी शिवदासपुरा थाना इलाके में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक बाइक पर पलट गई थी। ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी।

माेना के पिता घर पर नहीं थे, इसलिए मां ने पड़ोसी ओमप्रकाश से कहा- वाटिका कॉलेज में छोड़ आ बेटा

मोना के पिता शहर से बाहर थे, इसलिए उसकी मां ने ओमप्रकाश काे कॉलेज तक छोड़ने के लिए बोला। करीब 8:30 बजे इंडिया गेट स्थित कॉलेज में जाते समय वाटिका रोड स्थित मीणा चौक पर सरिए से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे ओम प्रकाश बाइक पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्राॅली में घुस गया।

ओमप्रकाश के पिता रामराज ने बताया कि वह 8वीं क्लास में पढ़ता था। रोज स्कूल जाता था, लेकिन आज छुट्टी कर ली थी। पहले भी एक दो बार कॉलेज छोड़ के आया था। मृतक दो भाई थे। पिता मिस्त्री का काम करते हैं।

100 फीट रोड, 50 की रह गई, घटना के दो घंटे के बाद जेडीए टीम काे बुलाकर हाथों-​​हाथ अतिक्रमण हटाया

हादसे के बाद मौके पर लोग एकत्रित हाे गए। लाेगाें ने वाटिका राेड किनारे थड़ी-ठेलाें के अतिक्रमण काे एक्सीडेंट का कारण बताते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लाेगाें ने टायर जलाकर राेड काे जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि 100 फीट रोड पर अतिक्रमण कर 50 फीट कर दिया गया है।

अतिक्रमण के चलते ही आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। इस बारे में कई बार जेडीए, नगर निगम ग्रेटर काे सूचना दी लेेकिन काेई कार्रवाई नहीं हुई। निवर्तमान थानाधिकारी पूनम चाैधरी ने बताया कि जेडीए की इंफाेर्समेंट टीम काे बुलाकर वाटिका राेड के अतिक्रमणों काे हटाया गया।

Related Articles