‘Awaken: एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान की शुरूआत:अभिषेक चौधरी बोले- युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति को रोकने का किया जाएगा प्रयास; प्रदेशभर में होंगी नुक्कड़ सभाएं, मशाल जुलूस और खेल प्रतियोगिताएं
'Awaken: एक युद्ध, नशे के विरुद्ध' अभियान की शुरूआत:अभिषेक चौधरी बोले- युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति को रोकने का किया जाएगा प्रयास; प्रदेशभर में होंगी नुक्कड़ सभाएं, मशाल जुलूस और खेल प्रतियोगिताएं
जयपुर : स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर शनिवार से प्रदेशव्यापी ‘Awaken एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान का शुभारंभ किया गया। जयपुर के वैशालीनगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और NSUI के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर अभियान का आगाज़ किया।
इस मौक़े पर अभिषेक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से युवाओं में नशाखोरी की प्रवृति बढ़ रही है, उससे सिर्फ़ सरकार लड़ाई नहीं लड़ सकती, पूरे समाज को नशे के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा। ऐसे में उन्होंने प्रदेशव्यापी नशे के ख़िलाफ़ अभियान की शुरुआत की। आज कैंपेन के आगाज के बाद अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के बाद से इस अभियान के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। अभियान के तहत प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों, कस्बों और शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ आम जनता के बीच जाकर नुक्कड़ नाटक, मशाल जुलूस, धार्मिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया जाएगा।
अभिषेक चौधरी ने कहा कि अभियान को 28 सितंबर से इसलिए शुरू किया गया है क्योंकि इस दिन युवाओं के सबसे बड़े रोल मॉडल भगत सिंह की जयंती है। भगत सिंह आज भी युवाओं को प्रेरणा देने का काम करते हैं, ऐसे में जिस तरह से भगत सिंह ने कम उम्र में ही अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है, उसी तरह से हम भी उनकी जयंती के अवसर पर नशे के ख़िलाफ़ लड़ाई लेने का संकल्प ले सके।