नीमकाथाना में तेजादशमी पर होगा भव्य आयोजन:शहर में निकलेगी शोभायात्रा, 50 से ज्यादा गांवों में किया पोस्टर विमोचन
नीमकाथाना में तेजादशमी पर होगा भव्य आयोजन:शहर में निकलेगी शोभायात्रा, 50 से ज्यादा गांवों में किया पोस्टर विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में 2 सितंबर 2025 को तेजादशमी शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति और वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 25 से 31 अगस्त तक नीमकाथाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुए। इनमें नरसिंहपुरी, गुहाला, डेहराजोहड़ी, काली कांकरी, उदय नगर, महाराजा होटल, दयाल का नांगल, गोरधनपुरा और राणासर समेत 50 से अधिक गांव शामिल हैं। सभी गांवों में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शोभायात्रा वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान, जाट छात्रावास, खेतड़ी रोड से शुरू होगी। यह शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा में घोड़े, बैंड-बाजे, फूलों से सजी पालकियां और झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। दोपहर 1 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें हमीर सिंह मंढा मंच संचालन करेंगे। झाबर सिंह छैला हास्य कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगे। कमलेश कुमार, चिराग चौधरी और रजनी चौधरी गायन प्रस्तुत करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रामू मारवाड़ी और राजस्थानी कलाकार सानू शेखावत भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जूली राजस्थानी, मोनू चौधरी और पिंटू राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति देंगे।