दिनभर बारिश के बावजूद 75 लोगों ने किया रक्तदान:श्रीमाधोपुर में ब्लड डोनेशन शिविर, महिलाओं ने भी दिखाया उत्साह
दिनभर बारिश के बावजूद 75 लोगों ने किया रक्तदान:श्रीमाधोपुर में ब्लड डोनेशन शिविर, महिलाओं ने भी दिखाया उत्साह

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के हरभजनका धर्मशाला में सोमवार को श्री सांवरिया सेठ मित्र मंडल की ओर से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिनभर बारिश होने के बावजूद रक्तदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। शाम 5 बजे तक 75 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जीवन रेखा हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। आयोजन समिति के सचिव सुशील कुमार सैनी ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. माधव सिंह और डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है और इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। शिविर में आयोजन समिति के सदस्य अशोक कुमार सैनी, राकेश सैनी, सुभाष यादव, सोनू लाटा, मूलचंद लाटा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चोटिया, दिलीप सिंह शेखावत और संतोष सोनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।