सेना के 50 जेसीओ-एनसीओ को मिलेगा आईटी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण:बीआईटीएस पिलानी में 13 दिन का कोर्स शुरू, इन्वेंटरी और अकाउंटिंग भी सिखाएंगे
सेना के 50 जेसीओ-एनसीओ को मिलेगा आईटी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण:बीआईटीएस पिलानी में 13 दिन का कोर्स शुरू, इन्वेंटरी और अकाउंटिंग भी सिखाएंगे

पिलानी : बीआईटीएस पिलानी में भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड और नॉन-कमीशंड अधिकारियों के लिए मैनेजमेंट डवलपमेंट प्रोग्राम का दूसरा बैच शुरू हुआ। यह कोर्स 1 से 13 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसमें सेना की विभिन्न कमांड्स से आए 50 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
वाइस-चांसलर वी. रामगोपाल राव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कोर्स में सूचना प्रौद्योगिकी, इन्वेंटरी मैनेजमेंट और अकाउंटिंग जैसे विषय शामिल हैं। रजिस्ट्रार सौम्यब्रत चक्रवर्ती के अनुसार प्रशिक्षण में केस स्टडी और समूह चर्चा होगी। साथ ही आईटी टूल्स का अभ्यास और वित्तीय प्रबंधन की कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
बीआईटीएस पिलानी के प्रबंधन और यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग मिलकर इस कोर्स का संचालन कर रहे हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा निदेशक सुधीरकुमार बराई, विभाग प्रमुख श्रीकांत राउत्रॉय और प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शर्मा व सौरभ चड्ढा ने तैयार की है।
यह कार्यक्रम आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला और बीआईटीएस पिलानी के बीच हुए समझौते का हिस्सा है। इस साझेदारी के तहत अगले तीन वर्षों में कुल नौ प्रशिक्षण बैच आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य सेना के अधिकारियों को प्रबंधन, नेतृत्व और तकनीकी कौशल से लैस करना है।