रावत पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय बाल मेला आयोजित:नन्हे-मुन्नों ने सीखी विभिन्न मार्केट एक्टिविटीज, आर्ट मेला में बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियों में भरे रंग
रावत पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय बाल मेला आयोजित:नन्हे-मुन्नों ने सीखी विभिन्न मार्केट एक्टिविटीज, आर्ट मेला में बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियों में भरे रंग
जयपुर : रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर में प्राइमरी व प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय फन मेला “कुकडूकू” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत द्वारा नन्हे मुन्नों के द्वारा प्रस्तुत हाट बाजार के उद्घाटन से की गई।
प्री प्राइमरी के विद्यार्थियो ने वेजिटेबल मार्केट, क्लोथ मार्केट और फैंसी एसेसरीज मार्केट में एक्टिविटी के माध्यम से मार्केट एक्टिविटीज सीखी। इसके पश्चात बच्चों के लिए आर्ट मेला आयोजित हुआ जिसमे बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियों में रंग भरे।
कार्यक्रम का दूसरा दिन बर्ड वर्ल्ड की थीम पर रखा गया जिसमे विद्यार्थी विभिन्न पक्षियों की वेशभूषा में आए और कहानियों के माध्यम से उन्होंने विभिन्न पक्षियों के बारे में जाना, इसके अतिरिक्त रावत प्रीमियर लीग के मैच प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा खेले गए एवम विजेताओं को ट्रॉफी दी गई।
विभिन्न खेल गतिविधियों में खो खो,सिथोलिया,रूमाल झपट्ठा आदि देसी खेलों से नन्हे मुन्नों को परिचित कराया गया। तीसरे दिन हेल्पर्स थीम पर बच्चे डॉक्टर,नर्स,सोल्जर,पुलिस, किसान,टीचर,न्यूज एंकर आदि बनकर आए। टीचर्स ने उन्हें सभी व्यवसायों के बारे में डिटेल में बताया।
टैलेंट शो में सबने अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया एवम पपेट शो और मैजिक शो में बहुत आनंद लिया। मेले का अंतिम आकर्षण डांस पार्टी रही जिसमे सभी स्टूडेंट्स ने पूरे मनोयोग से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला ने कुकड़ू कू सीजन 2 की पूरी टीम को एक सफल आयोजन हेतु बधाई दी। एकेडमिक हेड राजेश कंथारिया ने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियो के होलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए नियमित रूप से गतिविधियों का संचालन कराता रहता है।