[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं में 16 सड़कों के लिए 13.96 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं में 16 सड़कों के लिए 13.96 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं में 16 सड़कों के लिए 13.96 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं में 13.96 करोड़ लागत की 16 सड़कों की स्वीकृति दी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में झुंझुनूं में 31.70 किमी की 16 सड़को के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करवाकर गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से समय पर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।  इन सड़को का होगा निर्माण :

  • नयासर स्टैंड से भूरासर -लंबाई 2.20 किमी, लागत 64 लाख रुपए
  • खतेहपुरा स्कूल से इंडाली -लंबाई 2 किमी, लागत 60 लाख रुपए
  • देरवाला बीबासर से हनुमानपूरा जोहड-लंबाई 1.80 किमी, लागत 55 लाख रुपए
  • पातुसरी देवीपूरा मैन रोड से ढ़ेवा का बाँस-लंबाई 2.80 किमी, लागत 84 लाख रुपए
  • जय पहाड़ी मैन सड़क से बॉयल बस्ती-लंबाई 1 किमी, लागत 59.85 लाख रुपए
  • सुल्ताना तिराहे से सुल्ताना बाईपास-लंबाई 2 किमी, लागत 433.75 लाख रुपए
  • माखर मेन रोड से बगीची-लंबाई 1 किमी, लागत 56.01 लाख रुपए
  • खाजपुरा पुराना मेन रोड से जगमाल जी की ढाणी-लंबाई 1.5 किमी, लागत 49.06 लाख रुपए
  • कुलोद खुर्द से खाजपुरा पुराना-लंबाई 2 किमी, लागत 63.83 लाख रुपए
  • भूरासर का बास अम्बेडकर नगर से जीत की ढाणी-लंबाई 2.75 किमी, लागत 75 लाख रुपए
  • ढेवा का बॉस से मिश्रापुरा-लंबाई 2.8 किमी, लागत 84 लाख रुपए
  • स्टेट हाईवे-37 उदावास (अनाज मंडी )से मीलों की ढाणी-लंबाई 2.20 किमी, लागत 66 लाख रुपए
  • भडोदा रोड से काली पहाड़ी के रास्ते हेजमपुरा-लंबाई 2.70 किमी, लागत 80.64 लाख रुपए
  • झुंझुनू इण्डाली मुख्य सड़क से ठाकुरो की ढाणी-लंबाई 1.20 किमी, लागत 41.86 लाख रुपए
  • मारिगसर – रूहिलो की ढाणी रसोडा बॉर्डर-लंबाई 2 किमी, लागत 60 लाख रुपए

Related Articles