यूपीएचसी गांधी चौक में आठ को मिला मां वाउचर योजना का लाभ
यूपीएचसी गांधी चौक में आठ को मिला मां वाउचर योजना का लाभ

झुंझुनूं : शुक्रवार को आयोजित प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत यूपीएचसी गांधी चौक पर आठ गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिया गया। अस्पताल की पब्लिक हेल्थ मैनेजर प्रियंका गुर्जर ने बताया कि पीएमएसएमए सत्र के दिन आठ गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी जांच के लिए प्रभारी डॉ विनेश झझड़िया ने महिलाओ को कूपन प्रदान किए। उन्होंने बताया कि रेहाना, प्रीति, मुकेश, सीमा, अंजू बाला, ममता, रुबीना और राजिया को निशुल्क कूपन जारी किए गए। इस अवसर पर संस्थान का स्टॉफ मौजूद थे।