[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला सशक्तीकरण से ही समग्र विकास संभव : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला सशक्तीकरण से ही समग्र विकास संभव : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

महिला सशक्तीकरण से ही समग्र विकास संभव : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

झुंझुनूं : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धौलपुर के पचगांव में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का लाइव प्रसारण भी किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही समग्र विकास का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की संकल्पना में महिलाओं की भूमिका निर्णायक है। दो वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की। इसमें शामिल हैं: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 91 लाख पेंशनधारियों को 1100 करोड़ रुपये, पालनहार योजना: 5.95 लाख लाभार्थियों को 103 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना: 5 हजार विद्यार्थियों को 2.5 करोड़ रुपये, पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (अनुसूचित जाति एवं जनजाति): 1.55 लाख विद्यार्थियों को 15 करोड़ रुपये।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राजस्थान महिला निधि के माध्यम से 5 हजार लखपति दीदी को 100 करोड़ रुपये की ऋण सहायता के चैक वितरित किए। लखपति दीदी, कृषि सखियों और पशु सखियों को टैबलेट वितरित किए गए। स्कूली छात्राओं को साइकिल और दिव्यांगजनों को स्कूटी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान राजस्थान आरोग्य योजना के तहत आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी की शुरुआत की, जिससे राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया, जहां नागरिक अन्य राज्यों में भी कैशलेस उपचार का लाभ ले सकेंगे।

इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एसीईओ रामनिवास चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेश मील सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles